देश की खबरें | ओडिशा में ट्रक और कार की टक्कर में तीन की मौत, दो घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा के जाजपुर जिले में शुक्रवार को एक कार की सड़क किनारे खड़ी ट्रक से भिडंत के बाद कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जाजपुर, सात अगस्त ओडिशा के जाजपुर जिले में शुक्रवार को एक कार की सड़क किनारे खड़ी ट्रक से भिडंत के बाद कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सभी कार सवार भुवनेश्वर से पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जा रहे थे, तभी कार धर्मशाला में सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जाकर टकरा गई।

यह भी पढ़े | एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसला, दुबई से आ रहा था विमान: 7 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

धर्मशाला पुलिस थाने के प्रभारी सरोज कुमार साहू ने कहा, ‘‘टक्कर की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग भागकर घटनास्थल पर आए। उन्होंने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद दमकल कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और कार के क्षतिग्रस्त हिस्सों को काटकर पांचों को बाहर निकाला।”

साहू ने कहा कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य का इलाज कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़े | SP Supremo Mulayam Singh Yadav Admitted to Lucknow Hospital: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती.

उन्होंने कहा,‘‘ मामला दर्ज कर वाहन कब्जे में ले लिये गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\