देश की खबरें | महिला पटवारी समेत तीन सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. एसीबी के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बिलासपुर, अंबिकापुर और रायपुर की टीमों ने रिश्वत लेते हुए तीन लोगों को पकड़ा है।
एसीबी के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बिलासपुर, अंबिकापुर और रायपुर की टीमों ने रिश्वत लेते हुए तीन लोगों को पकड़ा है।
अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर जिले के भदौरा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि विजय कुमार राजगीर :50 वर्ष: ने एसीबी में शिकायत की थी कि केन्द्र सरकार की योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत भदौरा में विभिन्न कार्यों के लिए स्वीकृत लगभग 14 लाख रूपए में से प्रथम किस्त जारी करने के एवज में समन्वयक नवीन कुमार देवांगन ने पांच प्रतिशत यानी 35 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी।
यह भी पढ़े | मुंबई: कोरोना की जांच को लेकर BMC का बड़ा फैसला, बिना प्रिस्क्रिप्शन के करा सकते हैं कोविड-19 की जांच.
उन्होंने बताया कि राजगीर की शिकायत के बाद एसीबी ने मंगलवार को देवांगन को प्रार्थी से 35 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि सूरजपुर जिले में स्थित रेलवे कालोनी करंजी के पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक ओमप्रकाश योगी ने अम्बिकापुर के एसीबी कार्यालय में शिकायत की थी कि लॉकडाउन अवधि का वेतन निकालने के एवज में सूरजपुर के बीईओ कपूरचंद साहू ने 30 हजार रूपए की मांग की है।
उन्होंने बताया कि योगी की शिकायत के बाद उसे साहू के पास पैसे लेकर भेजा गया था। साहू ने पैसे लेने के दौरान पांच हजार रूपए कम लेने की सहमति दी और उसने योगी से 25 हजार रूपए प्राप्त कर लिया। बाद में एसीबी की टीम ने साहू को रंगे हाथ पकड़ लिया।
एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह बेमेतरा जिले के नवागढ़ निवासी नरेन्द्र चतुर्वेदी :28 वर्ष: ने एसीबी रायपुर में शिकायत की थी कि उसके पिता की मौत होने के बाद पिता के नाम से धारित कृषि भूमि को मां और भाई के नाम पर दर्ज करवाना था। इसके लिए अधियार खोर गांव की पटवारी लोचन साहू ने उससे 7500 रूपए रिश्वत की मांग की थी। बाद में महिला पटवारी प्रार्थी से 2800 रूपए लेने के लिए मान गई।
अधिकारियों ने बताया कि चतुर्वेदी की शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने साहू को 2800 रूपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि सभी मामलों की जांच की जा रही है।
संजीव
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)