देश की खबरें | जो लोग भविष्य की ओर देख रहे हैं उन्हें अतीत पर ध्यान नहीं देना चाहिए: राउत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. शिवसेना (उबाठा) सांसद संजय राउत ने चचेरे भाइयों उद्धव और राज ठाकरे के बीच संभावित सुलह की अटकलों के बीच शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी अतीत की तरफ नहीं, बल्कि भविष्य की ओर देख रही है।

मुंबई, सात जून शिवसेना (उबाठा) सांसद संजय राउत ने चचेरे भाइयों उद्धव और राज ठाकरे के बीच संभावित सुलह की अटकलों के बीच शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी अतीत की तरफ नहीं, बल्कि भविष्य की ओर देख रही है।

राउत का यह बयान राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेताओं द्वारा शुक्रवार को दिये गये उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि शिवसेना (उबाठा) की ओर से मनसे अध्यक्ष को एक प्रस्ताव भेजना चाहिए।

मनसे नेताओं ने साथ ही कहा था कि जब उनकी पार्टी ने 2014 और 2017 में अविभाजित शिवसेना के साथ गठबंधन बनाने का प्रयास किया था तो उनसे कोई उचित प्रतिक्रिया नहीं मिली थी।

राउत ने पत्रकारों से कहा, ‘‘जो लोग सकारात्मक कदम उठाना चाहते हैं, वे पीछे मुड़कर नहीं देखते। हम भविष्य की ओर देखते हैं। आप कब तक अतीत पर सोचते रहेंगे।’’

उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को दोनों क्षेत्रीय दलों के बीच गठबंधन की संभावना के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि महाराष्ट्र की जनता जो चाहेगी वही होगा।

उद्धव और राज ठाकरे द्वारा हाल में दिए गए बयानों ने दोनों के बीच संभावित सुलह की अटकलों को हवा दे दी है।

मनसे 2006 में राज ठाकरे द्वारा गठित संयुक्त शिवसेना से अलग हुआ एक समूह है।

दोनों नेताओं के बयानों से संकेत मिला है कि वे ‘मामूली मुद्दों’ को नजरअंदाज कर सकते हैं और लगभग दो दशक के अलगाव के बाद फिर से हाथ मिला सकते हैं।

राज ठाकरे ने हाल में कहा था कि मराठी मानुष (मराठी भाषी लोगों) के हित में एकजुट होना मुश्किल नहीं है, वहीं उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह छोटी-मोटी लड़ाइयों को किनारे रखने के लिए तैयार हैं, बशर्ते कि महाराष्ट्र के हितों के खिलाफ काम करने वालों को शामिल न किया जाये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\