देश की खबरें | प्राण प्रतिष्ठा समारोह की उतनी ही खुशी, जितनी भगवान राम के हाथों रावण की हार पर होती है: खट्टर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि लोगों को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर उतनी ही खुशी होगी जितनी उन्हें भगवान राम के हाथों रावण की हार पर होती है।

मथुरा (उप्र), 31 दिसंबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि लोगों को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर उतनी ही खुशी होगी जितनी उन्हें भगवान राम के हाथों रावण की हार पर होती है।

खट्टर ने यहां साध्वी ऋतंभरा के षष्ठीपूर्ति महोत्सव (60वीं जयंती) को सम्बोधित करते हुए कहा, ''अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक समारोह पर लोगों को उतनी ही खुशी होगी जितनी उन्हें तब महसूस हुई थी जब भगवान राम ने 14 साल के वनवास के दौरान रावण का वध किया था।"

खट्टर ने राम मंदिर आंदोलन में साध्वी ऋतंभरा की भूमिका की भी सराहना की।

उन्होंने कहा,‘‘ ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा पहली बार हरियाणा से गूंजा था। तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा में लिंगानुपात की समस्या को कलंक बताया था और इस पर काबू पाने की सलाह दी थी। साथ ही उन्होंने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिया और पूरे देश से इस ओर ध्यान देने का आह्वान किया।’’

खट्टर ने कहा, "साल 2014 में जब मैंने पहली बार मुख्यमंत्री का पद संभाला था तो प्रधानमंत्री ने बताया था कि हरियाणा में लिंगानुपात लगातार कम हो रहा है। हमें खुशी है कि हमने उस चुनौती को स्वीकार किया। परिणामस्वरूप आज हरियाणा में लिंगानुपात 871 से बढ़कर 932 हो गया है। अब हमारा लक्ष्य इसे 950 से ऊपर ले जाना है।"

उन्होंने कहा कि हरियाणा वर्तमान में जिस बड़ी समस्या का सामना कर रहा है वह है युवाओं में नशीली दवाओं का इस्तेमाल, जो उनका जीवन खराब कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा, "पिछले वर्ष मई में मैंने एक कार्यक्रम आयोजित कर संत समाज को आमंत्रित किया था और इन बुराइयों से लड़ने में सहयोग मांगा था। आने वाली पीढ़ियां इससे प्रभावित हो रही हैं।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\