देश की खबरें | हंसखली दुष्कर्म मामले में तीसरी गिरफ्तारी हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में नदिया जिले के हंसखली इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और मौत के मामले में शामिल होने के आरोप में राणाघाट से एक व्यक्ति को शनिवार को गिरफ्तार किया।
हंसखली (पश्चिम बंगाल), 16 अप्रैल सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में नदिया जिले के हंसखली इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और मौत के मामले में शामिल होने के आरोप में राणाघाट से एक व्यक्ति को शनिवार को गिरफ्तार किया।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले में यह एजेंसी द्वारा की गई पहली गिरफ्तारी है।
मामले में पहले दो अन्य आरोपियों को राज्य पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इनमें से एक नदिया में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता का बेटा है।
सीबीआई अधिकारी ने कहा, ‘‘आज गिरफ्तार किया गया संदिग्ध स्थानीय नेता के बेटे का दोस्त है और वह राष्ट्रीय राजमार्ग 34 के समीप राणाघाट में छुपा हुआ था। हमने मोबाइल टावर डम्प प्रौद्योगिकी के जरिए उसे पकड़ा। हम उससे पूछताछ करेंगे।’’
उन्होंने बताया कि संदिग्ध यह मामला सामने आने के बाद अपनी मां के साथ तुरंत हंसखली से फरार हो गया था।
टावर डम्प प्रौद्योगिकी किसी खास इलाके में सक्रिय मोबाइल फोन के बारे में सूचना पाने के लिए इस्तेमाल की जाती है।
गौरतलब है कि नाबालिग लड़की से चार अप्रैल को टीएमसी सदस्य के बेटे की जन्मदिन पार्टी में कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी थी। उसके माता-पिता ने घटना के पांच दिन बाद पुलिस में दर्ज करायी शिकायत में यह आरोप लगाया था।
सीबीआई ने मृतक लड़की के माता-पिता और उसके दो रिश्तेदारों से पूछताछ की है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘उनका बयान दर्ज कर लिया गया है। अगर जरूरत पड़ी तो हम उन्हें फिर से बुला सकते हैं।’’
सीबीआई का एक अलग दल केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के कर्मियों के साथ सुबह सबूत एकत्रित करने के लिए तीनों आरोपियों के आवास पर गया।
केंद्रीय एजेंसी कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर घटना की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)