देश की खबरें | हॉर्न बजाने को लेकर आपत्ति जताने पर सुरक्षा गार्ड को वाहन से कुचला, गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस ने हॉर्न बजाने पर आपत्ति जताने की वजह से सुरक्षा गार्ड को कुचलने के आरोप में एक ‘एसयूवी’ चालक को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि चालक को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

नयी दिल्ली, पांच मई दिल्ली पुलिस ने हॉर्न बजाने पर आपत्ति जताने की वजह से सुरक्षा गार्ड को कुचलने के आरोप में एक ‘एसयूवी’ चालक को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि चालक को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान विजय उर्फ ​​लाले के रूप में हुई है।

सोशल मीडिया पर घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें विजय दिल्ली के महिपालपुर इलाके में अपनी महिंद्रा थार गाड़ी से उस व्यक्ति को दो बार कुचलते हुए दिख रहा है और इसके बाद वह मौके से भाग गया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि घटना रविवार शाम को उस समय हुई जब सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत राजीव कुमार ने विजय के हॉर्न बजाने पर आपत्ति जताई।

डीसीपी ने बताया कि इससे नाराज विजय ने अपनी गाड़ी से कुमार को दो बार कुचल दिया। "उसे कई चोटें आईं और उसके पैरों और टखनों में फ्रैक्चर हो गया।"

उन्होंने बताया कि कुमार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया और तुरंत पुलिस टीमें गठित की गईं।

उन्होंने कहा कि अपराध स्थल और आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल वाहन और उसके मालिक का पता लगा लिया।

डीसीपी ने बताया कि विजय को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\