जरुरी जानकारी | रुपया आरंम्भिक गिरावट से उबरकर 14 पैसे बढ़कर करीब एक माह के उच्च स्तर पर पहुंचा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में आई गिरावट के बाद सोमवार को विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डालर को मुकाबले रुपया 14 पैसे की तेजी के साथ करीब एक माह के उच्च स्तर यानी प्रति डॉलर 73.95 रुपये पर बंद हुआ।

मुंबई, तीन मई वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में आई गिरावट के बाद सोमवार को विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डालर को मुकाबले रुपया 14 पैसे की तेजी के साथ करीब एक माह के उच्च स्तर यानी प्रति डॉलर 73.95 रुपये पर बंद हुआ।

कच्चा तेल कीमतों में गिरावट और सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों की वजह से रुपये की आरंभिक हानि लुप्त हो गई।

घरेलू शेयर बाजार में आरंभिक गिरावट की वजह से अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर 74.25 पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान रुपये की विनिमय दर एक समय 74.33 तक नीचे चली गयी।

शेयर बाजार में सुधार, सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों के आने और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से दोपहर में रुपया आरंभिक हानि से उबरता दिखा और 73.90 रुपये की ऊंचाई छूने के बाद 73.95 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। यह छह अप्रैल के बाद का सर्वोच्च बंद स्तर है।

उधर, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की बाजार स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत घटकर 91.15 अंक रह गया।

वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट कच्चा तेल वायदा की कीमत 0.63 प्रतिशत टूटकर 66.34 डालर प्रति बैरल रह गया।

आईएचएस मार्किट इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) अप्रैल माह में 55.5 पर रहा जो कि मार्च के 55.4 के मुकाबले मामूली ऊंचा रहा। पीएमआई के आंकड़ों में 50 से ऊपर के अंक से तात्पर्य विस्तार से होता है जबकि इससे नीचे गिरावट को दर्शाता है।

राजेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\