विदेश की खबरें | कोविड-19 के बढ़ते मामले दक्षिण अफ्रीका के लिए चिंता का विषय : स्वास्थ्य मंत्री

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री जोए फाहला ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से कोविड-19 के दैनिक मामलों में हो रही वृद्धि देश के लिए ‘चिंता का विषय’ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि संक्रमण में आ रही तेजी से देश के टीकाकरण अभियान पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।

जोहानिसबर्ग, 24 अप्रैल दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री जोए फाहला ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से कोविड-19 के दैनिक मामलों में हो रही वृद्धि देश के लिए ‘चिंता का विषय’ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि संक्रमण में आ रही तेजी से देश के टीकाकरण अभियान पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।

स्वास्थ्य मामलों की संसदीय समिति को शुक्रवार को जानकारी प्रदान करते हुए फाहला ने कहा कि सरकार इस संबंध में कोई भी कदम उठाने से पहले संक्रमण में हो रही वृद्धि पर करीब से नजर रखेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों से हम कोविड-19 के मामलों में वृद्धि का चिंताजनक संकेत देख रहे हैं। हम आशा करते हैं कि यह और नहीं बढ़ेगा। हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं तथा इसे देखने के बाद समिति और जनता को इसकी जानकारी देंगे। इसका रुख किस ओर जाता है यह पक्का करने के लिए हमें कुछ और वक्त की जरूरत है।’’

नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज (एनआईसीडी) की रिपोर्ट के अनुसार, देश में लगातार दो दिन से संक्रमण के 4,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं जो पहले आ रहे नए मामलों के मुकाबले दोगुना हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत होने से देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,00,298 हो गई है। संक्रमण की दर 15.8 फीसदी दर्ज की गई है जो दक्षिण अफ्रीका में पिछले तीन महीनों में सर्वाधिक है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\