ग्वालियर: कैदी ने अपने प्राइवेट पार्ट को काट कर मंदिर में चढ़ाया, अब हुआ ये हाल

ग्वालियर केन्द्रीय जेल के अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि कैदी ने सोमवार रात को नींद में एक सपना देखने के बाद यह कृत्य किया. कैदी ने बताया था कि सपने में उसने भगवान शिव को देखा. उन्होंने बताया कि घटना के बाद कैदी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Picture Courtesy: Pexels)

ग्वालियर: हत्या के मामले में दोषी 25 वर्षीय एक कैदी ने मंगलवार को अतिवादी कदम उठाते हुए अपना गुप्तांग काट कर यहां केन्द्रीय जेल के अंदर स्थित मंदिर में चढ़ा दिया. कैदी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है. ग्वालियर केन्द्रीय जेल के अधीक्षक मनोज साहू (Manoj Sahu) ने बताया कि कैदी ने सोमवार रात को नींद में एक सपना देखने के बाद यह कृत्य किया. कैदी ने बताया था कि सपने में उसने भगवान शिव को देखा. उन्होंने बताया कि घटना के बाद कैदी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर है.

साहू ने बताया, ‘‘पड़ोसी भिण्ड जिले का रहने वाला विष्णु कुमार (25) हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. कैदी ने मंगलवार सुबह 6.30 बजे जेल परिसर में स्थित भगवान शिव के मंदिर में पूजा की और अपना गुप्तांग काट कर मंदिर में चढ़ा दिया.’’ साहू ने बताया कि कैदी ने इस काम के लिए चम्मच का इस्तेमाल किया. यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल मे पीडीएस वस्तुओं में हेराफेरी को लेकर 37 राशन डीलर गिरफ्तार किये गये

उन्होंने बताया कि विष्णु के रोने की आवाज सुनकर अन्य कैदी और जेल वार्डन मौके पर पहुंचे तो उसे मंदिर में खून से लथपथ गिरा हुआ पाया. इसके बाद उसे तुरंत जयारोग्य अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज कैदी वार्ड में किया जा रहा है. साहू ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में विष्णु ने बताया कि सोमवार की रात को उसने अपने सपने में आए भगवान के कहने पर यह कदम उठाया. उन्होंने बताया कि विष्णु की हालत गंभीर है. विष्णु 2018 से ग्वालियर की केन्द्रीय जेल में बंद है.

Share Now

\