देश की खबरें | दिल्ली पुलिस में महिलाओं की संख्या कुल कर्मियों के एक चौथाई तक बढ़ायी जाएगी:आयुक्त
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बुधवार को कहा कि उनके विभाग का लक्ष्य बल में महिलाओं की संख्या बढ़ाकर 2025 तक कुल कर्मियों का एक चौथाई करने का है।
नयी दिल्ली, 16 फरवरी दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बुधवार को कहा कि उनके विभाग का लक्ष्य बल में महिलाओं की संख्या बढ़ाकर 2025 तक कुल कर्मियों का एक चौथाई करने का है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने खासकर युवकों के लिए कौशल विकास समेत कई सामुदायिक संपर्क पहल की हैं।
दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम को संबाधित करते हुए अस्थाना ने कहा, ‘‘ महिलाओं एवं कमजोर तबकों की रक्षा करना दिल्ली पुलिस की शीर्ष प्राथमिकता है। गृह मंत्रालय के सहयोग से हमारा लक्ष्य बल में महिलाओं की संख्या बढ़ाकर 2025 तक कुल कर्मियों का एक चौथाई करने का है। ’’
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने सदैव आगे बढ़कर हर क्षेत्र में अपने आपको साबित किया है तथा कोविड-19 के दौरान कुल 79 कर्मियों ने अपनी जान गंवायी ...दिल्ली पुलिस डॉक्टरों स्वास्थ्यकर्मियों के साथ अग्रिम मोर्चे पर डटी रही तथा उसने ड्यूटी से हटकर भी नागरिकों को संभव सहायता पहुंचायी।
अस्थाना ने कहा कि दिल्ली पुलिस राष्ट्रीय राजधानी के बाशिंदों को ई-बीट बुक, शिकायत निगरानी प्रणाली समेत 30 डिजिटल सेवाएं प्रदान कर रही है ।
उन्होंन कहा कि विभाग अपने कर्मियों के कल्याण के लिए कटिबद्ध है और उसने वर्तमान वर्ष में 5000 से अधिक पदोन्नतियां दी हैं जिनमें 48 को नियत समय से पहले ही पदोन्नत किया गया।
उन्होंने कहा ,‘‘ इसके अलावा, 45 पुलिस कर्मियों को असाधारण कार्य पुरस्कार दिये गये तथा अपनी जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के 164 रिश्तेदारों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी गयी । पूर्वोत्तर (दिल्ली) में दंगे के दौरान शहीद हो गये एच सी रतन लाल की याद में विशेष पदक शुरू किया गया। साथ ही कर्मियों के काम के घंटे तय करने क कोशिश की जा रही है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)