देश की खबरें | रामलला के अभिषेक के लिए जूना अखाड़े के संन्यासी पवित्र जल लेकर अयोध्या रवाना

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के पवित्र तीर्थों और गंगा समेत सभी नदियों का जल लेकर भगवान रामलला का अभिषेक करने के लिए जूना अखाड़े के नागा संन्यासियों का एक जत्था शुक्रवार को यहां से अयोध्या के लिए रवाना हुआ।

हरिद्वार, 12 जनवरी उत्तराखंड के पवित्र तीर्थों और गंगा समेत सभी नदियों का जल लेकर भगवान रामलला का अभिषेक करने के लिए जूना अखाड़े के नागा संन्यासियों का एक जत्था शुक्रवार को यहां से अयोध्या के लिए रवाना हुआ।

जय श्री राम, हर हर महादेव के जय घोष के साथ अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत महेश पुरी और मुख्य पुजारी श्रीमहंत सुरेशानंद सरस्वती के नेतृत्व में नागा संन्यासियों का जत्था हर की पैड़ी पहुंचा और मां गंगा की पूजा अर्चना कर गंगाजल से कलश भरा।

इसके साथ ही उत्तराखंड के समस्त तीर्थों से लाये जल से भरे कलशों का भी पूजन किया गया जिसके बाद उन्हें लेकर नागा संन्यासी दक्षेश्वर महादेव मंदिर कनखल पहुंचे तथा भगवान शिव का अभिषेक कर अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के निर्विघ्न संपन्न होने की प्रार्थना की। इसके बाद जत्था जल के कलश लेकर अयोध्या के लिए रवाना हो गया ।

श्रीमहंत महेश पुरी ने बताया कि जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक तथा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमंहत हरी गिरि के निर्देश पर राम लला के अभिषेक के लिए उत्तराखंड की पवित्र नदियों गंगा, यमुना,अलकनंदा, मंदाकिनी, सरयू, गोमती ,शारदा, भागीरथी, राम गंगा, काली गंगा, धौली गंगा तथा त्रिजुगी नारायण आदि तीर्थों से पवित्र जल कलशों में भरा गया जिसे लेकर नागा संन्यासियों का जत्था अयोध्या रवाना हुआ है ।

उन्होंने बताया कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरे देश में स्थित जूना अखाड़े के मठ मंदिरों को फूलों व दीपों से सजाया जा रहा है तथा विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर लंगर भी आयोजित किए जा रहे हैं ।

श्रीमहंत हरी गिरी ने बताया कि अयोध्या में पांच अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भव्य राम मंदिर के लिए किए गए भूमि पूजन के साथ-साथ जूना अखाड़े ने भी अयोध्या स्थित दत्तात्रेय अखाड़े में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया था।

उन्होंने आगामी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही दत्तात्रेय अखाड़े में भी श्री राम विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\