जयपुर, 19 नवंबर : राजस्थान के अलवर में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के अनेक हिस्सों में रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है.
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बीती रात अलवर में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 7.9, करौली में 8.2, चुरू में 8.3, संगरिया में 8.9 और भीलवाड़ा में 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा भी अनेक जगह रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से कम या इसके आसपास दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : UP पुलिस विभाग में सभी छुट्टियां रद्द, आगामी उपचुनावों और निकाय चुनाव के चलते सरकार ने लिया फैसला
राजधानी जयपुर में बीते चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान 26.7 व न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.