देश की खबरें | बैसाखी एवं महावीर जयंती के मौके पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने बधाई दी

जम्मू, 14 अप्रैल जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बृहस्पतिवार को बैसाखी एवं महावीर जयंती के मौके पर लोगों को बधाई दी ।

अपने संदेश में सिन्हा ने कहा कि बैसाखी का त्योहार किसानों की कड़ी मेहनत का उत्सव है और भविष्य के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है।

उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘बैसाखी का शुभ अवसर हम सबमें ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना पैदा करे और सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशियां लाए।’’

महावीर जयंती के अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान महावीर का जीवन और उनका करुणा, सत्य और अहिंसा का संदेश सभी लोगों के लिये प्रेरणा देने वाला है ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आइए हम इस दिन अपने आप को उनकी महान शिक्षा के प्रति समर्पित करने का संकल्प लें जो शाश्वत और प्रासंगिक हैं।’’

उन्होंने भारत के संविधान के मुख्य निर्माता बी आर आंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

उन्होंने कहा कि आंबेडकर ने न्याय पर आधारित समाज एवं वैश्विक भाईचारा एवं समानता के लिए संघर्ष किया । उन्होंने कहा,‘‘हमें बाबासाहब के सिद्धान्तों एवं आदर्श को अपनाने का संकल्प मजबूत करना चाहिये ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)