देश की खबरें | मालदा में तृणमूल नेता की हत्या के मामले की जांच अदालत की निगरानी में हो :शुभेंदु अधिकारी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को दावा किया कि मालदा जिले में तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या एक गहरी साजिश का हिस्सा थी और उन्होंने अदालत की निगरानी में एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा मामले की जांच की मांग की।
कोलकाता, चार जनवरी पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को दावा किया कि मालदा जिले में तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या एक गहरी साजिश का हिस्सा थी और उन्होंने अदालत की निगरानी में एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा मामले की जांच की मांग की।
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि वह मालदा इंग्लिशबाजार नगर पालिका के मारे गए तृणमूल पार्षद दुलाल सरकार को वर्षों से जानते थे।
उन्होंने कहा, ‘‘दुलाल सरकार की दिनदहाड़े हुई हत्या की जांच अदालत की निगरानी में एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पुलिस को वारदात में संलिप्त सभी लोगों को गिरफ्तार करने के निर्देश के बावजूद, मुझे लगता है कि पुलिस साजिश का पर्दाफाश नहीं कर पाएगी।’’
नंदीग्राम विधायक ने कहा कि यह घटना राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था का सबूत है।
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पुलिस हत्या मामले की गहन जांच कर रही है और गिरफ्तारियां कर रही है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मामले का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए, क्योंकि पुलिस अपना काम कर रही है।
दुलाल की बृहस्पतिवार सुबह मालदा जिले में हथियारबंद लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने अब तक दुलाल सरकार की हत्या के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बिहार के कटिहार जिले के समीर अख्तर और मोहम्मद अब्दुल गनी तथा मालदा के टिंकू घोष, अभिजीत घोष और अमित राजा के रूप में हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)