विदेश की खबरें | बच्चों तक पहुंच रही इजराइल और हमास के बीच संघर्ष की आंच

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. बीते बारह बरस में यह चौथी बार है जब इजराइल और हमास शासकों के बीच युद्ध हुआ है। हर बार इजराइल ने घनी आबादी वाली गाजा पट्टी की ओर निरंतर हवाई हमले किए, हमास ने भी इजराइल की ओर लगातार रॉकेट दागे।

बीते बारह बरस में यह चौथी बार है जब इजराइल और हमास शासकों के बीच युद्ध हुआ है। हर बार इजराइल ने घनी आबादी वाली गाजा पट्टी की ओर निरंतर हवाई हमले किए, हमास ने भी इजराइल की ओर लगातार रॉकेट दागे।

गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक दस मई को शुरू हुए संघर्ष में गाजा में अब तक 217 फलस्तीनी मारे गए हैं जिनमें से कम से कम 63 बच्चे हैं। वहीं इजराइल में हमास के रॉकेट हमलों में पांच वर्षीय एक बच्चे समेत 12 लोगों की मौत हो गई।

सोशल मीडिया पर आए गाजा के वीडियो दिल दहलाने वाले हैं। कहीं अपने बच्चों की मौत की खबर सुनकर पिता सुधबुध खो बैठा है तो कहीं बच्चा अपने पिता की देह नहीं ले जाने दे रहा।

रविवार सुबह इजराइल द्वारा बिना किसी पूर्व चेतावनी के किए गए हमले में इशकोंताना परिवार का घर मलबे में बदल गया और सभी सदस्य उस मलबे में दब गए।

सुजी के पिता रियाद कहते हैं, ‘‘मुझे मेरी पत्नी और बच्चों की आवाज आ रही थी। धीरे-धीरे ये आवाजें मंद पड़ने लगी और मुझे अहसास हुआ कि वे मर चुके हैं।’’ परिवार में अब सुजी और उसके पिता ही जिंदा बचे हैं।

बालरोग चिकित्सक डॉ. जुहैर अल जारो ने बताया कि सुजी बहुत सदमे में है और गहरे अवसाद में चली गई है।

लगातार हो रही बमबारी के बीच गाजा में अभिभावक अपने भयभीत बच्चों को शांत करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

शरणार्थी परिषद क्षेत्र के फिल्ड मैनेजर हुजैफा याजजी ने कहा कि यह हिंसा बच्चों की मानसिकता को निश्चित ही प्रभावित करेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\