देश की खबरें | युवती की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने पकड़ कर आरोपी की पिटाई की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में करीब 20 साल की एक युवती की उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
जयपुर, 30 जून राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में करीब 20 साल की एक युवती की उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी व्यक्ति को पकड़ लिया और उसे पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई की। उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे पकड़ लिया और गिरफ्तार किया।
सर्किल अधिकारी (बामनवास) संत कुमार ने बताया कि आरोपी को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी दौसा जिले के लालसोट निवासी भानु प्रताप युवती पूजा मीणा के घर पहुंचा था।
उन्होंने बताया कि “युवती का छोटा भाई आरोपी भानुप्रताप का दोस्त है। वह उनके घर गया जहां झगड़ा हुआ और भानुप्रताप ने गोली चला दी जिसमें कल शाम पूजा की मौके पर ही मौत हो गई।''
अधिकारी ने बताया कि जब वह भाग रहा था तो स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर पिटाई की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे बचाया।
उन्होंने बताया कि भानुप्रताप के साथ उसके तीन दोस्त कृष्णा, अंकित और कुलदीप भी थे जो घर में नहीं घुसे और कुछ ही दूरी पर खड़े थे। भानु के पकड़े जाने के बाद वे भाग गये।
उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ बटोदा पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से हमला या आपराधिक बल), 302 (हत्या), 452 (घर में अतिक्रमण) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी तीन की तलाश की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)