जरुरी जानकारी | कोविड-19 से लड़ने के लिए मिल रही विदेशी सहायता की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी: नीति आयोग
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. नीति आयोग ने कहा कि कोविड-19 का मुकाबला करने के लिये मिल रही विदेशी सहायता की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है और अब तक 28 देशों से कुल 87 खेप मिली हैं जिन्हें बिनी किसी देरी के राज्यों तक पहुंचा दिया गया है।
नयी दिल्ली, 12 मई नीति आयोग ने कहा कि कोविड-19 का मुकाबला करने के लिये मिल रही विदेशी सहायता की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है और अब तक 28 देशों से कुल 87 खेप मिली हैं जिन्हें बिनी किसी देरी के राज्यों तक पहुंचा दिया गया है।
आयोग ने कहा कि वितरण एक मानक संचालन प्रक्रिया पर आधारित है और इसके तहत अब तक सभी राज्यों/केंद्रशासित क्षेत्रों की मदद की गयी है।
नीति आयोग ने ट्विटर पर लिखा, "विदेशी सहायता की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी, डिजिटल और प्रत्यक्ष है। हमारी प्रणाली में दानकर्ता अपनी खेप का पता लगा सकते हैं। हमें मिले 95 प्रतिशत सामान बिना किसी देरी के वाजिब लाभार्थियों तक पहुंचाया जाना इस बात का गवाह है।"
ट्वीट में कहा गया, "अब तक 28 देशों से विभिन्न प्रकार की सहायता सामग्री की 87 खेप मिली हैं और उन्हें बिना किसी देरी के राज्यों तक पहुंचा दिया गया। हम ज्यादा मामलों के बोझ से और संसाधनों की कमी से जूझ रहे राज्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं।"
नीति आयोग ने कहा कि विदेशी सहायता पाने के तीन तरीके हैं -- सरकार से सरकार के स्तर पर जिसके तहत विदेश मंत्रालय से सहायता को स्वास्थ्य एवं परिवार कलयाण मंत्रालय को भेजा जाता है। दूसरा- निजी से सरकारी जो कि कोवएड पोर्टल के जरिये होता है और तीसरा राज्यों, गैर सरकारी संगठनों और सीएसओ के जरिये दिया गया अनुदान है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)