देश की खबरें | उप्र के बागपत में जंगल से मिला युवती का शव
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बागपत में युवती का शव गन्ने के खेत से बरामद, पुलिस ने हत्या की आशंका जताई
बागपत में युवती का शव गन्ने के खेत से बरामद, पुलिस ने हत्या की आशंका जताई
बागपत (उप्र) नौ नवम्बर बागपत में खेकड़ा क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव के जंगल में पुलिस ने मंगलवार को एक युवती का शव बरामद किया। पुलिस ने आशंका जताई है कि बाहर कहीं हत्या कर शव को जंगल में फेंका गया।
थाना प्रभारी, खेकड़ा एमपी सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर मुबारिकपुर गांव के जंगल में किसान विजय के गन्ने के खेत में 25 वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया। मृतका पीला सूट और संतरी रंग की सलवार पहने हुई थी। मृतका के गले में तुलसी की माला भी थी।
पुलिस ने घंटों तक मृतका की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद पुलिस ने शव का लावारिस में पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए बागपत भिजवाया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (खेकड़ा) युवराज सिंह ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे युवती की बाहर कहीं हत्या करके शव को यहां लाकर फेंका गया है। खेत के पास कार के टायरों के निशान मिले हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)