मणिपुर के उपमुख्यमंत्री के पास ही रहेंगे नागरिक उड्डयन और कराधान विभाग

गौरतलब है कि एक विवादित टिप्पणी को लेकर विवाद शुरू होने के तुरंत बाद राज्य के मुख्य सचिव जे सुरेश बाबू ने बृहस्पतिवार को एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि सिंह के विभागों को मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को आवंटित कर दिया गया है।

इम्फाल, 10 अप्रैल मणिपुर के उपमुख्यमंत्री युमनाम जयकुमार सिंह के पास नागरिक उड्डयन और कराधान विभाग बरकरार रहेंगे। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह स्पष्ट किया।

गौरतलब है कि एक विवादित टिप्पणी को लेकर विवाद शुरू होने के तुरंत बाद राज्य के मुख्य सचिव जे सुरेश बाबू ने बृहस्पतिवार को एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि सिंह के विभागों को मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को आवंटित कर दिया गया है।

राजभवन के एक अधिकारी ने बताया कि युमनाम जयकुमार सिंह के पास नागरिक उड्डयन और कराधान विभाग बरकरार रहेंगे।

इसकी पुष्टि मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने भी की।

उपमुख्यमंत्री के पास नागरिक उड्डयन और कराधान विभागों के अलावा आवास एवं शहरी विकास, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग भी है।

भाजपा ने जारी लॉकडाउन के दौरान लोगों को चावल वितरण को लेकर एन बीरेन सिंह के खिलाफ उपमुख्यमंत्री की विवादास्पद टिप्पणी के लिए उनके इस्तीफे की मांग की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\