जरुरी जानकारी | थाई एयरएशिया एक्स करेगी बैंकांक-दिल्ली के बीच चार साप्ताहिक उड़ानों का संचालन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. विमानन कंपनी थाई एयरएशिया एक्स 15 जनवरी से बैंकॉक और दिल्ली को जोड़ने वाली चार साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी। कंपनी भारत में बढ़ती मांग का लाभ उठाने के मकसद से यह कदम उठा रही है।
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर विमानन कंपनी थाई एयरएशिया एक्स 15 जनवरी से बैंकॉक और दिल्ली को जोड़ने वाली चार साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी। कंपनी भारत में बढ़ती मांग का लाभ उठाने के मकसद से यह कदम उठा रही है।
ए330 विमानों के बेड़े का संचालन करने वाली थाई एयरएशिया एक्स ने रविवार को बैंकॉक से राष्ट्रीय राजधानी के लिए अपनी पहली उड़ान संचालित की।
एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तासापोन बिजलवेल्ड ने सोमवार को कहा कि भारत और थाइलैंड के बीच द्विपक्षीय उड़ान अधिकार बढ़ने के बाद उसने दिल्ली के लिए उड़ान शुरू की है।
अतिरिक्त द्विपक्षीय हवाई सेवा समझौते के साथ सीटों की संख्या में 7,000 की वृद्धि हुई है। बाद में यह संख्या 14,000 सीटों तक जा सकती है।
इसके अलावा, भारतीय नागरिकों को थाइलैंड में वीजा-मुक्त प्रवेश की सुविधा है और भारत ने थाई पर्यटक वीजा शुल्क से छूट दी है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में बढ़ती मांग देख रहे हैं। इसे वीजा-मुक्त प्रवेश जैसे उपायों से गति मिल रही है। इसने यात्रा को अधिक सुलभ और लागत प्रभावी बना दिया है।’’
उनके अनुसार, 15 जनवरी, 2025 से बैंकॉक-दिल्ली उड़ानों की संख्या बढ़ाकर प्रति सप्ताह चार... सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार... कर दी जाएगी।
वर्तमान में, एयरलाइन बैंकॉक और दिल्ली के बीच बुधवार और रविवार को दो साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)