जयपुर, 20 मई राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने बुधवचार को कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बताना चाहिए कि मौजूदा संकट में उन्होंने जनता के लिए क्या किया।
कटारिया ने कहा,' मुख्यमंत्री को बयानबाजी करने की बजाय आमने सामने आकर बताना चाहिए कि उन्होंने राजस्थान की जनता के लिये क्या किया है।'
कटारिया ने आरोप लगाते हुए कहा की राज्य सरकार ने खुद के ख़ज़ाने से कुछ नहीं किया और मुख्यमंत्री सहायता कोष से जनता का कोई भला नहीं हुआ।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, 'मुख्यमंत्री के गलत निर्णयों के कारण राज्य में आने और जाने वाले प्रवासियों के लिए ना ट्रेन है ना बसें है। बाँसवाड़ा , डूंगरपुर, उदयपुर में जंगल के रास्ते प्रवासी पैदल आ रहे है जिनकी न तो स्क्रीनिंग हो रही है न ही देखभाल। मैंने इस बारे में मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी थी पर उसका भी कोई जवाब नहीं आया।'
कटारिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा.सतीश पूनियाँ व उप-नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया ।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा.सतीश पूनियाँ ने गहलोत पर मजदूरों को हथियार बनाने का आरोप लगाया।
विपक्ष के उप-नेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा की राज्य में अब तक 22 लाख 17 हज़ार प्रवासी/मजदूर लोग राजस्थान में पंजीकरण करवा चुके हैं जिनमें 12 लाख 90 हज़ार आने वाले और 9 लाख 27 हज़ार जाने वाले हैं लेकिन इनकी कोई व्यवस्था नहीं है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)