देश की खबरें | तेलंगाना की राज्यपाल ने आरजीयूकेटी में छात्रा की ‘आत्महत्या’ पर रिपोर्ट मांगी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना के निर्मल जिले में राजीव गांधी ज्ञान प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीयूकेटी) में एक छात्रा की कथित आत्महत्या पर दुख प्रकट करते हुए प्रदेश के राज्यपाल तमिलसाई सौंदर्यराजन ने शुक्रवार को इस घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी।
हैदराबाद, 16 जून तेलंगाना के निर्मल जिले में राजीव गांधी ज्ञान प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीयूकेटी) में एक छात्रा की कथित आत्महत्या पर दुख प्रकट करते हुए प्रदेश के राज्यपाल तमिलसाई सौंदर्यराजन ने शुक्रवार को इस घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी।
राजभवन से जारी एक बयान के अनुसार राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के कुलपति से विद्यार्थियों के सामने आ रही उन परेशानियों का हल करने के लिए दखल देने को कहा जिनकी वजह से उन्होंने ऐसे अतिवादी कदम उठाये।
बयान में कहा गया है, ‘‘उन्होंने 48 घंटे में विस्तृत रिपोर्ट देने का आदेश दिया है, और उस रिपोर्ट में यह भी बताने को कहा है कि भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं रोकने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन क्या-क्या कदम उठा रहा है।’’
इसके अनुसार राज्यपाल ने विद्यार्थियों से अतिवादी कदम नहीं उठाने तथा उच्च शिक्षा के मार्ग में आने वाली चुनौतियों का दिलेरी के साथ सामने करने के लिए कमर कसने की अपील की।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि आरजीयूकेटी की एक छात्रा की इमारत से ‘दुर्घटनावश गिर जाने से’ मौत हो गयी ।
उससे दो दिन पहले इस संस्थान की एक अन्य छात्रा ने कथित रूप खुदकुशी कर ली थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)