देश की खबरें | तेलंगाना कांग्रेस ने ‘जासूसी’ के मुद्दे पर प्रदर्शन किया

हैदराबाद, 22 जुलाई कांग्रेस की तेलंगाना इकाई ने पेगासस प्रकरण को लेकर बृहस्पतिवार को यहां प्रदर्शन किया।

कांग्रेस विधायक दल के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने ‘चलो राजभवन’ कार्यक्रम के तहत यहां इंदिरा पार्क में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि राजग सरकार ने देश में स्वतंत्रता पर हमला किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के महत्वपूर्ण नेताओं के फोन टैप किए जा रहे हैं।

विक्रमार्क ने कहा कि कांग्रेस ने देश को स्वतंत्रता दिलाई थी और उनकी पार्टी इसलिए प्रदर्शन कर रही है क्योंकि भाजपा ने ‘‘स्वतंत्रता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है।’’

कांग्रेस विधायक टी जयप्रकाश रेड्डी सहित अन्य विधायक और पार्टी नेता भी प्रदर्शन में शामिल हुए।

राजभवन की तरफ बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोक दिया और वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में ले लिया।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि विक्रमार्क और अन्य को विभिन्न थानों में भेजा गया तथा बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

उन्होंने कहा कि इंदिरा पार्क में धरना चौक पर केवल धरने की अनुमति थी।

कांग्रेस ने दावा किया कि पार्टी नेताओं को हिरासत में लेने की पुलिस की कोशिश के दौरान एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष वेंकट बालमूर की पसली की हड्डी टूट गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)