देश की खबरें | दिल्ली के करोल बाग इलाके से हीरे के आभूषण चुराने का आरोपी किशोर पकड़ा गया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस ने यहां करोल बाग इलाके से 16.44 लाख रुपये मूल्य के हीरे के आभूषण चोरी करने के आरोप में एक किशोर को पकड़ा है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 29 दिसंबर दिल्ली पुलिस ने यहां करोल बाग इलाके से 16.44 लाख रुपये मूल्य के हीरे के आभूषण चोरी करने के आरोप में एक किशोर को पकड़ा है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
चोरी हुए आभूषणों में हीरे के दो हार सेट और हीरा-जड़ित चार बालियां शामिल हैं। करोल बाग में दिनदहाड़े इनकी चोरी की गयी थी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘चोरी की यह घटना 11 दिसंबर को उस समय हुई जब एक कर्मचारी हीरे के 10 हार सेट से भरा थैला एक दुकान से दूसरी दुकान ले जा रहा था।’’
उन्होंने कहा, "शिकायतकर्ता के अनुसार स्कूटर पर सवार एक किशोर सहित कुछ व्यक्तियों के समूह ने करोल बाग के पास जानबूझकर हंगामा किया और कर्मचारी की आवाजाही में बाधा उत्पन्न की। इस अफरातफरी के बीच 16.44 लाख रुपये मूल्य के हीरे के दो हार चोरी हो गए।"
अधिकारी ने बताया कि करोल बाग पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी 17 वर्षीय किशोर है, जिसे 20 दिसंबर को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया।
उन्होंने बताया, "पूछताछ के दौरान किशोर ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। उसके कब्जे से चोरी के आभूषण बरामद कर लिये गए।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)