खेल की खबरें | टीम में बदलाव से थोड़ी ताजगी आयी: कोहली

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि आस्ट्रेलिया पर तीसरे और अंतिम वनडे में मिली सांत्वना भरी जीत सही समय पर आयी जो बचे हुए दौरे के लिये मनोबल बढ़ायेगी और ऐसा टीम में बदलाव से आई ताजगी के कारण ही हो सका।

कैनबरा, दो दिसंबर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि आस्ट्रेलिया पर तीसरे और अंतिम वनडे में मिली सांत्वना भरी जीत सही समय पर आयी जो बचे हुए दौरे के लिये मनोबल बढ़ायेगी और ऐसा टीम में बदलाव से आई ताजगी के कारण ही हो सका।

भारत ने मैच के लिये अंतिम एकादश में चार बदलाव किये और श्रृंखला गंवाने के बाद आस्ट्रेलिया पर 13 रन से जीत हासिल की। भारतीय टीम अब आस्ट्रेलिया से तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी जो शुक्रवार से शुरू होंगे। इसके बाद 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जायेगी।

यह भी पढ़े | दाविद मालन ने टी-20 में हासिल किए सबसे ज्यादा रेटिंग अंक.

कोहली ने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘‘हम आस्ट्रेलियाई पारी के पहले और दूसरे हाफ में दबाव में थे। शुभमन (गिल) और अन्य के आने से थोड़ी ताजगी आयी। टीम को इस तरह के मनोबल की जरूरत थी। ’’

पहले दो मैचों में साधारण दिखने वाले भारतीय गेंदबाजों ने मनुका ओवल की पिच से काफी मदद हासिल की। कोहली ने कहा कि यह सिडनी की पिच से काफी बेहतर थी, जहां पहले दो मैच खेले गये थे।

यह भी पढ़े | Ind vs Aus 3rd ODI 2020: ओवल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, मैच के दौरान बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि गेंदबाजों के लिये पिच काफी बेहतर थी। इसलिये आत्मविश्वास का स्तर भी ऊपर हुआ। लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के दौरान आप इस तरह की चुनौती का सामना करते हो। हम गेंद से और मैदान में बेहतर थे। ’’

कोहली ने 63 रन की पारी खेली लेकिन रविंद्र जडेजा (66) और हार्दिक पंड्या (92) के बीच 150 रन की नाबाद साझेदारी ने भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में मदद की।

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘टीम के प्रदर्शन से खुश हूं और उम्मीद करते हैं कि हम यह लय आगे भी जारी रखेंगे। मैं थोड़ी और देर तक बल्लेबाजी करना पसंद करता लेकिन पंड्या और जडेजा ने अच्छी साझेदारी निभायी। ’’

पंड्या को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ खेलना ही आपको प्रेरित कर सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह शानदार है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते समय आपको सतर्क रहना होता है। मुझे लगता है कि जब आप आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हो तो आपको अतिरिक्त बेहतर करना होता है और आप इस तरह की चुनौती का सामना करना चाहते हो। ’’

आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच सीनियर खिलाड़ी जैसे सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क व पैट कमिंस की जोड़ी की अनुपस्थिति में अपनी टीम के जुझारू प्रदर्शन से संतुष्ट थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने अच्छी तरह सामना किया। हार्दिक और जडेजा के बीच अच्छी साझेदारी रही। अगर हमें इनमें से किसी एक का विकेट हासिल कर लिया होता तो हमें अधिक से अधिक 240 रन के लक्ष्य का पीछा करना होता। पदार्पण करने वाले कैमरन ग्रीन ने गेंद और बल्ले से प्रभावित किया। ’’

फिंच ने कहा, ‘‘एगर ने अच्छी गेंदबाजी की। हमने जो बदलाव किये थे, उस लिहाज से अच्छा दिन रहा। दोनों स्पिनरों का प्रभाव काफी अहम है। जब शीर्ष क्रम के खिलाड़ी योगदान करते हैं और फिर मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल) कैरी और अन्य खिलाड़ियों के साथ अच्छा करे तो यह अच्छा है। ’’

उन्हें पूरा भरोसा है कि स्टार्क शुक्रवार से शुरू होने वाली टी20 श्रृंखला के लिये फिट होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि वह (स्टार्क) टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये तैयार होगा। उसे सिर्फ हल्की खरोंच थी। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\