जरुरी जानकारी | भूटान में 600 मेगावाट की पनबिजली परियोजना के लिए टाटा पावर, डीजीपीसी में साझेदारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. टाटा पावर और भूटान स्थित ड्रक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीजीपीसी) ने 6,900 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एक पनबिजली परियोजना विकसित करने के लिए साझेदारी की है।

नयी दिल्ली, छह अगस्त टाटा पावर और भूटान स्थित ड्रक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीजीपीसी) ने 6,900 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एक पनबिजली परियोजना विकसित करने के लिए साझेदारी की है।

टाटा पावर ने बुधवार को बयान में कहा कि 600 मेगावाट की खोरलोचू पनबिजली परियोजना पूर्वी भूटान में खोलोंगचू नदी पर बनाई जाएगी।

कंपनी ने कहा कि परियोजना से प्राप्त स्वच्छ ऊर्जा से भूटान की बढ़ती बिजली जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी तथा यह भारत में नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की ओर झुकाव में सहायक होगी।

इस साझेदारी में सार्वजनिक निजी भागीदारी वाली कंपनी खोरलोचू हाइड्रो पावर लिमिटेड में टाटा पावर द्वारा 40 प्रतिशत इक्विटी निवेश शामिल है।

टाटा पावर ने कहा कि वित्तपोषण शुल्क सहित परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 6,900 करोड़ रुपये है तथा निर्माण कार्य की अवधि पांच साल है। कंपनी ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू करने के लिए सभी वैधानिक स्वीकृतियां मिल चुकी हैं।

टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा, “यह परियोजना एक स्थायी ऊर्जा परिदृश्य के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जो हरित भविष्य के प्रति टाटा पावर की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\