मोटरसाइकिल पर पलटा टैंकर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, तीन घायल

इस मोटरसाइकिल पर छह लोग सवार थे, जिनमें एक दंपति एवं उसकी दो बेटियों की मौत हो गई है, जबकि उनकी दो मासूम बेटियां घायल हुई हैं। तीसरा घायल टैंकर चालक है।

जमात

बड़वानी (मध्यप्रदेश), 17 मई बड़वानी जिले के बिजासन घाट में मुंबई—आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग—3 पर रविवार को तेज गति से जा रहा तेल से भरा एक टैंकर अनियंत्रिक होकर दूसरी ओर से आ रहे मोटरसाइकिल के ऊपर पलट गया, जिससे एक ही परिवार की दो बच्चियों सहित चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये।

इस मोटरसाइकिल पर छह लोग सवार थे, जिनमें एक दंपति एवं उसकी दो बेटियों की मौत हो गई है, जबकि उनकी दो मासूम बेटियां घायल हुई हैं। तीसरा घायल टैंकर चालक है।

बड़वानी जिले के पुलिस अधीक्षक डी आर तेनिवार ने बताया कि मृतकों की पहचान कमल (32), उसकी पत्नी नूरजा(30) एवं उनकी दो बेटियां गोरी (5) और नानी (3) के रूप में की गई है।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में कमल की दो अन्य मासूम बेटियां गुंजा :2: और गुड़िया :एक साल: के साथ—साथ टैंकर चालक भी घायल हो गय। घायलों को सेंधवा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तेनिवार ने बताया कि हादसे में हताहत हुए सभी लोग बड़वानी जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र के साकड गांव के निवासी थे । कमल अपनी पत्नी एवं चार बच्चियों के साथ मोटरसाइकिल से महाराष्ट्र के पनाखेड़ स्थित ससुराल से अपने घर लौट रहा था।

उन्होंने कहा कि तेल से भरा टैंकर मंदसौर से तमिलनाडु जा रहा था।

तेनिवार ने बताया कि इस संबंध में सेंधवा ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

सं रावत

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\