देश की खबरें | तमिलनाडु: पटाखा कारखाने में विस्फोट से छह कर्मियों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु में विरुधुनगर के निकट पटाखा बनाने के कारखाने में शनिवार को विस्फोट होने से छह कर्मियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

विरुधुनगर (तमिलनाडु), चार जनवरी तमिलनाडु में विरुधुनगर के निकट पटाखा बनाने के कारखाने में शनिवार को विस्फोट होने से छह कर्मियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

संदेह है कि रसायनों को मिलाने की प्रक्रिया के दौरान यह विस्फोट हुआ, जिससे कम से कम एक कमरा क्षतिग्रस्त हो गया तथा छह कर्मचारियों की मौत हो गई।

विस्फोट सुबह के समय तब हुआ जब श्रमिक निर्माण प्रक्रिया के हिस्से के रूप में रासायनिक-कच्चे माल को मिलाने में लगे हुए थे। इसके परिणामस्वरूप छह लोगों की मौत हो गई और कारखाना परिसर के चार कमरे धराशायी हो गए।

विस्फोट में घायल मोहम्मद सुदीन नामक कर्मी को मदुरै स्थित एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

मृतकों की पहचान एस शिवकुमार (56), एस मीनाक्षी सुंदरम (46), आर नागराज (37) और जी वेलमुरुगन, एस कामराज और आर कन्नन (तीनों की उम्र 54 वर्ष) के रूप में की गई।

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अधिकारियों को मदुरै के सरकारी अस्पताल में घायल कर्मियों की विशेष देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री जन राहत कोष से पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये जारी करने का आदेश दिया है। साथ ही उन्होंने घायल कर्मी को एक लाख रुपये देने का आदेश दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\