देश की खबरें | तमिलनाडु : अन्नाद्रमुक ने मुख्यमंत्री स्टालिन को ‘अहंकारी’ बताया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु विधानसभा में मुख्य विपक्षी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) की कार्यकारी समिति और सामान्य परिषद की बैठक रविवार को चेन्नई में आयोजित की गई जिसमें उसने सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के ‘अहंकारी’ होने का आरोप लगाया।

चेन्नई, 15 दिसंबर तमिलनाडु विधानसभा में मुख्य विपक्षी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) की कार्यकारी समिति और सामान्य परिषद की बैठक रविवार को चेन्नई में आयोजित की गई जिसमें उसने सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के ‘अहंकारी’ होने का आरोप लगाया।

विपक्षी पार्टी ने दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं।

अन्नाद्रमुक की नेता और पूर्व मंत्री बी.वलारमथी ने मुख्यमंत्री स्टालिन पर ‘अहंकार की पराकाष्ठा’ पर होने और विपक्षी दलों का मखौल उड़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार के ‘गिने-चुने’ दिन रह गए हैं।

वलारमथी ने कहा कि अन्नाद्रमुक के प्रमुख ई. के. पलानीस्वामी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के लिए तैयार हैं।

तमिझागा वेत्री कषगम के प्रमुख और अभिनेता विजय ने द्रमुक के 200 सीट जीतने के दावे पर उन्हें अहंकारी होने का आरोप लगाया और कहा था कि लोग सत्तारूढ़ पार्टी के ‘स्वार्थी गठबंधन की गणना’ को ‘माइनस’ कर देंगे।

विल्लुपुरम से अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता सी.वी.षणमुगम ने गठबंधन के सवाल पर कहा कि दलों के साथ सही समय पर गठबंधन किया जाएगा। उन्होंने याद किया कि अन्नाद्रमुक ने साल 2001 और 2011 के विधानसभा चुनाव में आसानी से जीत हासिल की थी और तब राज्य चुनाव से ठीक पहले गठबंधन किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘गठबंधन बनेगा और महासचिव उसका ख्याल रखेंगे।’’

विजय की पार्टी टीवीके ने पिछले महीने कहा था कि उसका लक्ष्य 2026 का विधानसभा चुनाव जीतकर सरकार बनाना है और उसने अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\