खेल की खबरें | स्वियातेक ने नोस्कोवा को हराया , अंतिम 16 में पहुंची

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. दूसरी वरीयता प्राप्त कार्लोस अलकाराज और तीसरी वरीयता प्राप्त यानिक सिनेर भी अगले दौर में पहुंच गए लेकिन पांचवीं वरीयता प्राप्त आंद्रेइ रूबलेव को 32वीं वरीयता प्राप्त जिरि लेहेका ने 6 . 4, 6 . 4 से हराया ।

दूसरी वरीयता प्राप्त कार्लोस अलकाराज और तीसरी वरीयता प्राप्त यानिक सिनेर भी अगले दौर में पहुंच गए लेकिन पांचवीं वरीयता प्राप्त आंद्रेइ रूबलेव को 32वीं वरीयता प्राप्त जिरि लेहेका ने 6 . 4, 6 . 4 से हराया ।

अलकाराज ने फेलिक्स आगर एलियास्सिमे को 6 . 2, 6 . 3 से मात दी जबकि सिनेर ने जान लेनार्ड स्ट्रफ को 6 . 3, 6 . 4 से हराया ।

स्वियातेक का सामना अब कजाखस्तान की यूलिया पुतिनत्सेवा को होगा जिसने मेडिसन कीस को 6 . 4, 6 . 1 से मात दी ।

फ्रांसिस टियाफो भी स्टेफानोस सिटसिपास से 3 . 6, 3 . 6 से हार गए । सिटसिपास का सामना अब लेहेका से होगा ।

नोस्कोवा ने आस्ट्रेलिया ओपन में स्वियातेक को तीन सेटों में हराया था और किसी नंबर एक खिलाड़ी को हराने वाली 25 साल में पहली टीनएजर बनी थी ।

कोको गॉ ने सोफिया केनिन को और जेसिका पेगुला ने बेथानी माटेक सैंड्स को 7 . 5, 6 . 3 से हराया ।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\