जरुरी जानकारी | सतत आर्थिक पुनरुद्धार के लिए नीतिगत समर्थन जारी रखना जरूरी: दास

मुंबई, 24 फरवरी भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण आर्थिक अनिश्चिताओं के बीच सतत आर्थिक सुधार के लिए लगातार नीतिगत समर्थन बहुत महत्वपूर्ण है।

रिजर्व बैंक द्वारा बृहस्पतिवार को जारी मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) बैठक के ब्योरे के अनुसार, दास ने कहा, ‘‘अनिश्चितता की इस घड़ी में चुनौतियों का सामना करने के लिए सतर्क, तैयार और अच्छी तरह से प्रतिक्रिया देना समझदारी होगी।’’

महामारी के कारण अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार अपूर्ण और असमान होने को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘लगातार सुधार के लिए विभिन्न नीतियों से निरंतर समर्थन महत्वपूर्ण बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में फिर से उछाल पर हालांकि कड़ी नजर रखने की जरुरत है।’’

गवर्नर ने एमपीसी की बैठक के दौरान कहा, ‘‘हमें बाहरी कारणों की वजह से अंतरराष्ट्रीय जिंसों की कीमतों में वृद्धि से उत्पन्न होने वाली घरेलू मुद्रास्फीति के जोखिमों के प्रति सतर्क रहने की भी आवश्यकता है। वही मुख्य मुद्रास्फीति ऊंची बनी हुई है।’’

गौरतलब है कि केंद्रीय बैंक ने इस माह की शुरुआत में अपनी तीन दिन की एमपीसी की बैठक में अपनी मुख्य नीतिगत दरों को रिकॉर्ड निचले स्तर पर कायम रखा था।

रिजर्व बैंक ने कोरोना महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था में सुधार का समर्थन करने के लिए यह निर्णय लिया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)