देश की खबरें | एकनाथ शिंदे के आवास के पास जमा हुए समर्थक, सांसद श्रीकांत ने राकांपा पर लगाए आरोप

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के सैकड़ों समर्थक शनिवार को ठाणे जिले में उनके आवास के पास भगवा झंडे और पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे तथा क्षेत्रीय नेता आनंद दिघे की बड़ी तस्वीरों के साथ एकत्र हो गए।

ठाणे (महाराष्ट्र), 25 जून शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के सैकड़ों समर्थक शनिवार को ठाणे जिले में उनके आवास के पास भगवा झंडे और पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे तथा क्षेत्रीय नेता आनंद दिघे की बड़ी तस्वीरों के साथ एकत्र हो गए।

शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत का बिगूल फूंकने के बाद 21 जून से बड़ी संख्या में विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य असम के गुवाहाटी शहर में डेरा डाले हुए हैं।

उपस्थित लोगों को संबोधित करने वालों में शिंदे के पुत्र और कल्याण से शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे भी थे। श्रीकांत के उल्हासनगर कार्यालय पर दिन में 8-10 लोगों ने पथराव करते हुए ठाकरे के समर्थन में नारेबाजी की थी।

कल्याण के सांसद ने कहा कि महा विकास आघाड़ी के गठन के बाद से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कारण शिवसेना को काफी नुकसान हुआ है।

उन्होंने दावा किया कि ठाकरे नीत सरकार में वित्त विभाग संभाल रही राकांपा ने शिवसेना के विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों को धन आवंटित नहीं किया और शिवसेना में चीजों को दुरूस्त करने के सारे प्रयास व्यर्थ रहें।

सांसद ने दावा किया कि शिवसेना के सभी असंतुष्ट हिस्से शिंदे का साथ दे रहे हैं क्योंकि उन्हें शिंदे पर भरोसा है कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ न्याय करेंगे।

कल्याण के सांसद ने दावा किया कि एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के करीब 40 विधायक और 10 निर्दलीय विधायक हैं।

श्रीकांत ने कहा कि बागी समूह के समर्थक शिंदे के निर्देशों और दिघे द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए चुप हैं। दिघे की 2001 में मृत्यु हो गई थी। उन्हें शिंदे का संरक्षक माना जाता है।

सांसद ने दावा किया कि लोग (शिंदे को) भले गद्दार कहें लेकिन शिंदे ‘वफादार’ शिवसैनिक हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\