जरुरी जानकारी | शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 355 अंक उछला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही और सेंसेक्स 355 अंक मजबूत होकर बंद हुआ। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने से पहले दुनिया के ज्यादातर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजार में मजबूती आयी।

मुंबई, चार नवंबर शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही और सेंसेक्स 355 अंक मजबूत होकर बंद हुआ। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने से पहले दुनिया के ज्यादातर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजार में मजबूती आयी।

बाजार में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी कंपनियों के शेयरों में अच्छी लिवाली से तेजी को बल मिला। हालांकि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट से धारणा प्रभावित हुई।

यह भी पढ़े | Coronavirus in Delhi: दिल्ली कोरोना वायरस की ‘तीसरी लहर’ का सामना कर रही : केजरीवाल.

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 355.01 अंक यानी 0.88 प्रतिशत मजबूत होकर 40,616.14 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 95 अंक यानी 0.80 प्रतिशत उछलकर 11,908.50 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | लड़की ने कहा ‘आंटी’ महिला ने कर दिया ये काम, यूपी के एटा की घटना.

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में इंडसइंड बैंक रहा। इसमें 4.85 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, कोटक बैंक और टेक महिंद्रा में भी अच्छी तेजी रही।

दूसरी तरफ जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें एचडीएफसी, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और एल एंड टी शामिल हैं। इनमें 2.02 प्रतिशत तक की गिरावट आयी।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिये हुए चुनाव में कड़े मुकाबले के बीच वैश्विक बाजार में मंगलवार की तेजी के बाद उतार-चढ़ाव आया।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कई राज्यों में चल रही मतगणना के बीच दावा किया कि अमेरिकी जनता के साथ ''बड़ी धोखाधड़ी'' की जा रही है और वह इसके खिलाफ उच्चतम न्यायालय जाएंगे। उनके इस दावे के बाद यूरोपीय बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, ‘‘ट्रंप ने मतदाताओं के साथ धोखाधड़ी का कार्ड खेला। इससे बाजारों में उतार-चढ़ावा आया। वास्तव में निवेशक नहीं चाहते कि अदालत में मामला जाए और लंबा खींचे।’’

बाद में चुनाव में पूर्व उप राष्ट्रपति एवं डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन आगे चलने की खबर से यूरोपीय बाजारों में तेजी लौटी।

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, सोल और टोक्यो लाभ के साथ बंद हुए जबकि हांगकांग नुकसान में रहा।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 40.79 पर चल रहा था।

विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे लुढ़ककर 74.76 पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\