जरुरी जानकारी | शेयर बाजार में तेजी लौटी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली से सेंसेक्स 359 अंक चढ़ा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. स्थानीय शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स में 359 अंक का उछाल आया। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली से बाजार लाभ में रहा।
मुंबई, 21 दिसंबर स्थानीय शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स में 359 अंक का उछाल आया। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली से बाजार लाभ में रहा।
भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 358.79 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 70,865.10 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स नुकसान में खुला और कारोबार के दौरान यह एक समय 585.92 अंक तक लुढ़क गया था। लेकिन दोपहर के कारोबार में इसमें तेजी आई और एक समय यह 452.4 अंक तक चढ़ गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 104.90 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,255.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 21,288.35 अंक तक गया और नीचे में 20,976.80 अंक तक आया।
ऊर्जा, धातु और बैंक समेत ज्यादातर क्षेत्रों में तेजी रही।
कारोबारियों के अनुसार, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली से बाजार में तेजी आई। आरआईएल और एचडीएफसी का सेंसेक्स के लाभ में 300 अंक से अधिक का योगदान रहा।
सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड सबये ज्यादा 2.27 प्रतिशत चढ़ा। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील और भारती एयरटेल भी प्रमुख रूप से लाभ में रहीं।
दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘नरम शुरुआत के बाद बाजार निचले स्तर से ऊपर उठा। इसका कारण गिरावट के बाद लिवाली की रणनीति है। हालांकि, कुल मिलाकर रुख नरम रहा। हाल के निवेश के बाद एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) बाजार से कुछ दूर रहे। अमेरिका में आज जारी होने वाले जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) के आंकड़े जारी होने से पहले वैश्विक बाजारों में नरमी रही।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अधिक मूल्यांकन के कारण निकट भविष्य में शेयरों में कुछ गिरावट आ सकती है। तेल के दाम में धीरे-धीरे तेजी और उच्च घरेलू खाद्य मुद्रास्फीति बाजार के समक्ष बाधाएं हैं।’’
अधिक शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाले बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 1.69 प्रतिशत और मिडकैप 1.61 मजबूत हुआ।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को नुकसान में रहे थे।
वैश्विक स्तर पर तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.96 डॉलर प्रति बैरल रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,322.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)