देश की खबरें | स्टार्क को दूसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीद

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बुधवार को कहा कि भारत के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए वह अंतिम एकादश में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।

नयी दिल्ली, 15 फरवरी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बुधवार को कहा कि भारत के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए वह अंतिम एकादश में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।

स्टार्क चार मैचों की श्रृंखला का पहला मैच को नहीं खेल पाये थे। ऑस्ट्रेलिया इस मैच को पारी और 132 रन से हार गया था।

वामहस्त गेंदबाज स्टार्क उंगली की चोट से उबर कर शनिवार को भारत पहुंचे हैं।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मुझे अभी कुछ और सुधार करना है लेकिन मैं सही दिशा में आगे बढ़ रहा हूं। मैं अभी थोड़ा और सुधार करना चाहूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे मामले में सुधार हो रहा है लेकिन इसकी गति इतनी नहीं है कि जितना मैं चाहता था। मैं चयन के लिए उपलब्ध रहने के लिए जो भी जरूरी होगा वह करूंगा। बाकी चीजें चयन मामलों से जुड़े समूह के फैसले पर निर्भर करता है।’’

स्टार्क और हरफनमौला कैमरून ग्रीन सहित प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने से ऑस्ट्रेलिया की परेशानी बढ़ गयी थी। ग्रीन भी उंगली की चोट से उबर रहे हैं।

इन दोनों ने बुधवार को गेंदबाजी अभ्यास किया, ग्रीन ने एक घंटे से अधिक समय तक बल्लेबाजी अभ्यास भी की। उनके चयन पर गुरुवार को फैसला होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\