देश की खबरें | भिवानी में खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, छह लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के भिवानी जिले में भिवानी-बहल मार्ग पर सेरला गांव के समीप बीती रात एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गयी जिससे पांच दोस्तों समेत छह लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

भिवानी, 11 अक्टूबर हरियाणा के भिवानी जिले में भिवानी-बहल मार्ग पर सेरला गांव के समीप बीती रात एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गयी जिससे पांच दोस्तों समेत छह लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कार में सवार सभी पांच दोस्तों और ट्रक चालक के सहायक की मौत हो गई है।

पुलिस उपाधीक्षक जय भगवान ने बताया कि मंगलवार देर रात कार सवार युवक सेरला गांव की तरफ से आ रहे थे और उनकी कार की रफ्तार बहुत तेज थी।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर में कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई और उसमें (कार में) सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई।

उन्होंने बताया कि जिस दौरान कार ट्रक से टकराई उस समय ट्रक ड्राइवर का सहायक पीछे से रस्सियां ठीक कर रहा था तथा इस हादसे में उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल ले गयी। पुलिस के अनुसार इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान बुढ़ेडा वासी नसीब उर्फ मोलड़ (27) , विकास महला (28), लाडियावाली वासी प्रदीप(30), इंदीवाली निवासी रवि (22) तथा जितेंद्र (30) के रूप में हुई। मृतक ट्रक सहायक उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है।

पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\