देश की खबरें | मणिपुर में नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा: सिंह

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि 10वीं और 11वीं भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के नवनियुक्त कर्मियों को विशेष अभ्यास से गुजरना होगा ताकि उन्हें राजमार्ग सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया जा सके।

इम्फाल, 26 दिसंबर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि 10वीं और 11वीं भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के नवनियुक्त कर्मियों को विशेष अभ्यास से गुजरना होगा ताकि उन्हें राजमार्ग सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया जा सके।

इन कर्मियों ने हाल में असम में प्रशिक्षण पूरा किया है। इम्फाल पूर्वी जिले के पंगेई में मणिपुर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यभर में तैनाती से पहले रंगरूटों को इस केंद्र में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उन्हें पंगेई में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जहां उन्हें कानून और व्यवस्था की स्थिति से निपटने का तरीका सिखाया जायेगा। यदि अभी पुलिसकर्मियों को विभिन्न थानों में तैनात किया जायेगा तो उनका मनोबल गिर सकता है। इसलिए, हमने उन्हें एक ही स्थान पर रखने और जहां भी और जब भी आवश्यकता हो, उनकी सेवाओं का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया।’’

सिंह ने कहा, ‘‘इनमें से कुछ का इस्तेमाल राजमार्ग सुरक्षा के लिए किया जाएगा, जबकि अन्य का उपयोग कानून और व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए किया जायेगा।’’

उन्होंने कहा कि भीड़ पर नियंत्रण के लिए नए उपकरण खरीदने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि नुंग्बा और सैवोम में 10वीं और 11वीं आईआरबी के बटालियन मुख्यालयों में निर्माण और रखरखाव का कार्य भी वर्तमान में जारी है।

सिंह ने कहा कि पुलिस समाज की रीढ़ है और इसका मनोबल नहीं गिराया जा सकता। उन्होंने भर्ती हुए युवाओं के माता-पिता से भी अनुरोध किया कि वे स्थानांतरण के लिए मंत्रियों और विधायकों से संपर्क न करें तथा युवाओं को राज्य और देश की सेवा करने दें।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज, मैंने पंगेई स्थित मणिपुर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया और नवनिर्मित बैरकों का निरीक्षण किया, जिनका उपयोग शीघ्र ही प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। राज्य में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए, नए भर्ती किए गए कांस्टेबल को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। मणिपुर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमारे पुलिस बल की ताकत और तत्परता बढ़ाने के लिए यह उपाय किया जाना जरूरी है।’’

सिंह ने कहा, ‘‘हम अपने पुलिसकर्मियों को किसी भी चुनौती से निपटने के लिए सर्वोत्तम सुविधाएं और प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\