देश की खबरें | सोनीपत : बैरिकेड से टकराने के बाद तेज रफ्तार कार में लगी आग, मेडिकल के तीन छात्रों की जलकर मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सोनीपत से गुजरने वाले मेरठ-झज्जर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को एक तेज रफ्तार कार बैरिकेड से टकरा गई जिससे उसमें आग लग गई। इस हादसे में कार सवार तीन मेडिकल छात्रों की जलकर मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सोनीपत (हरियाणा), 23 जून सोनीपत से गुजरने वाले मेरठ-झज्जर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को एक तेज रफ्तार कार बैरिकेड से टकरा गई जिससे उसमें आग लग गई। इस हादसे में कार सवार तीन मेडिकल छात्रों की जलकर मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंन बताया कि नारनौल निवासी पुलकित व नरबीर और रेवाड़ी निवासी संदेश, गुरुग्राम निवासी रोहित, रोहतक के गांव खिड़वाली निवासी अंकित, कलानौर निवासी सोमबीर रोहतक पीजीआई में तृतीय वर्ष के छात्र हैं।
उन्होंने बताया कि सभी छह बृहस्पतिवार तडक़े कार में सवार होकर रोहतक से हरिद्वार-ऋषिकेश के लिए निकले थे।
पुलिस ने बताया कि राई गांव के पास एमबीबीएस छात्रों की कार बैरिकेड से टकरा गई जिससे उसमें आग लग गई।
उन्होंने बताया कि कार सवार पुलकित, संदेश और रोहित की जलकर मौत हो गई जबकि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अंकित, सोमबीर व नरबीर को सामान्य अस्पताल में पहुंचाया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि तीनों घायलों को रोहतक पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, लेकिन उनकी काफी गंभीर बनी हुई है।
रोहतक पीजीआई के रजिस्ट्रार डॉ. एच.के. अग्रवाल ने बताया कि सभी पीड़ित वर्ष 2019-20 बैच के छात्र थे। उन्होंने बताया कि हादसे में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनका सोनीपत में ही पोस्टमार्टम होगा।
उन्होंने बताया कि तीन घायलों में एक बीडीएस पाठ्यक्रम का छात्र है। इन तीनों का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।
इस बीच, राई थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)