विदेश की खबरें | दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में बम विस्फोट में सैनिक की मौत, 11 लोग घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. स्थानीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद खान ने बताया कि रविवार को बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में मूसा खान चौकी के पास बम विस्फोट हुआ। इसके अलावा उन्होंने कोई और विवरण नहीं दिया।

स्थानीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद खान ने बताया कि रविवार को बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में मूसा खान चौकी के पास बम विस्फोट हुआ। इसके अलावा उन्होंने कोई और विवरण नहीं दिया।

वहीं, विस्फोट के तुरंत बाद, पाकिस्तानी तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि हमला एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किया गया था।

गौरतलब है कि पाकिस्तान एक दशक से भी अधिक समय से बलूचिस्तान में विद्रोह से जूझ रहा है, प्रांत में अलगाववादी पूर्ण स्वायत्तता या प्रांत के गैस और खनिज संसाधनों के एक बड़े हिस्से की मांग रहे हैं।

प्रांत में प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) या पाकिस्तानी तालिबान के अलावा अन्य आतंकवादी संगठनों की भी मौजूदगी है। यह प्रांत ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से सटा है।

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी शहर पेशावर में एक मस्जिद में एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किये गए विस्फोट में 101 लोगों की मौत होने के एक सप्ताह बाद यह घटना हुई है। उस घटना की देशव्यापी निंदा की गई थी। वहीं, पेशावर की घटना के बाद प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने देश में आतंकवादी हिंसा की घटना में वृद्धि का कैसे मुकाबला किया जाए, इसपर चर्चा के लिये विपक्षी नेताओं और अपने सहयोगियों की बैठक बुलाई थी।

यह बैठक पहले मंगलवार को होने वाली थी, लेकिन अब यह बृहस्पतिवार को होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\