जरुरी जानकारी | स्निकर्स निर्माता मार्स 30 अरब डॉलर में केलानोवा को खरीदेगी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. केलानोवा का गठन पिछले साल केलॉग कंपनी को तीन इकाइयों में बांटे जाने के समय किया गया था। केलानोवा चीज़-इट, प्रिंगल्स, एगो, टाउन हाउस, मॉर्निंगस्टार फार्म्स जैसे लाभ में चल रहे कई ब्रांड की बिक्री करती है।
केलानोवा का गठन पिछले साल केलॉग कंपनी को तीन इकाइयों में बांटे जाने के समय किया गया था। केलानोवा चीज़-इट, प्रिंगल्स, एगो, टाउन हाउस, मॉर्निंगस्टार फार्म्स जैसे लाभ में चल रहे कई ब्रांड की बिक्री करती है।
मार्स इंक ने बुधवार को इस खरीद योजना की घोषणा करते हुए कहा कि वह सौदे के तहत नकद में 83.50 डॉलर प्रति शेयर का भुगतान करेगी। पूरे लेनदेन का कुल मूल्य 35.9 अरब डॉलर रहने का अनुमान है जिसमें कर्ज भी शामिल हैं।
मार्स स्नैकिंग के वैश्विक अध्यक्ष एंड्रयू क्लार्क ने बयान में कहा, ‘‘केलानोवा के ब्रांड साथ आने से हमारे उत्पादों का विस्तार होगा और उपभोक्ताओं की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा कर पाएंगे।’’
केलानोवा की खरीद का सौदा अगले साल की पहली छमाही में पूरा होने की संभावना है। सौदा पूरा होने पर केलानोवा अमेरिका में निजी स्वामित्व वाली सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार मार्क स्नैकिंग की इकाई बन जाएगी।
यह पिछले साल जे एम स्मकर के हाथों होस्टेस की 5.6 अरब डॉलर में खरीद के बाद इस क्षेत्र का सबसे बड़ा सौदा होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)