ICC T20 Ranking 2023: कैरियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर पहुंची स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा को एक पायदान का नुकसान

भारत की स्नेह राणा आईसीसी महिला टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ छठी पायदान पर पहुंच गई हैं जबकि दीप्ति शर्मा एक पायदान नीचे तीसरे स्थान पर आ गई हैं ।

ICC T20 Ranking 2023: कैरियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर पहुंची स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा को एक पायदान का नुकसान
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

दुबई, सात फरवरी भारत की स्नेह राणा आईसीसी महिला टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ छठी पायदान पर पहुंच गई हैं जबकि दीप्ति शर्मा एक पायदान नीचे तीसरे स्थान पर आ गई हैं. आफ स्पिनर राणा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में 21 रन देकर दो विकेट लिये थे. दक्षिण अफ्रीका की बायें हाथ की स्पिनर एन एमलाबा ने दीप्ति को पछाड़कर दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया. भारत के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 16 रन देकर दो विकेट लिये थे.

बल्लेबाजों की रैकिंग में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर एक पायदान ऊपर दसवें स्थान पर पहुंच गई हैं. वहीं दीप्ति शर्मा दो पायदान चढकर 23वें और हरलीन देयोल 20 पायदान चढकर 110वें स्थान पर है. यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना टॉप तीन में बरकरार; दीप्ति शर्मा आईसीसी टी20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर

दक्षिण अफ्रीका की हरफनमौला चोले ट्रायोन शीर्ष पर बनी हुई हैं. दस फरवरी से शुरू हो रहे महिला टी20 विश्व कप के दौरान आस्ट्रेलिया की बल्लेबाज ताहलिया मैकग्रा सर्वाधिक रेटिंग अंक हासिल करने वाली खिलाड़ी बन सकती हैं. वह चार्लोट एडवडर्स का 843 अंक का रिकार्ड तोड़ने से 40 अंक पीछे हैं.

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर 612 रैंकिंग अंक पर बनी हुई हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 21 रन बनाने के बाद श्रीलंका की चमारी अथापथु के बराबर आ गई हैं, दोनों शीर्ष 10 में मौजूूद हैं. दूसरी ओर, दीप्ति इसी त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में गेंदबाजी में 1/19 विकेट लेने के बावजूद ऑलराउंडरों की सूची में तीसरे स्थान पर खिसक गई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

भारत का पाकिस्तान पर सख्त एक्शन; पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी को 24 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश

Mohammed Shami Slams Journalist For 'Fake News': मोहम्मद शमी रिटायरमेंट की अफवाहों से हुए नाराज, मीडिया की लगाई क्लास, बोले- हमारे आप जैसे ने सत्ययानश कर दिया

कल का मौसम, 14 मई 2025: यूपी, बिहार से लेकर हरियाणा तक गर्मी का कहर, राजस्थान में 45 डिग्री तक पहुंचेगा पारा; पढ़ें वेदर अपडेट

IPL 2025: पैट कमिंस, ट्रेविस हेड SRH से जुड़ने को तैयार, विदेशी खिलाड़ियों को बड़ी अपडेट

\