जरुरी जानकारी | इंदौर में सोयाबीन रिफाइंड तेल, पाम तेल में सुस्ती
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. स्थानीय खाद्य तेल बाजार में शुक्रवार को सोयाबीन रिफाइंड तेल में पांच रुपये और पाम तेल के भाव में पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम की नरमी देखी गई।
इंदौर, 10 मई स्थानीय खाद्य तेल बाजार में शुक्रवार को सोयाबीन रिफाइंड तेल में पांच रुपये और पाम तेल के भाव में पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम की नरमी देखी गई।
तिलहन
सरसों (निमाड़ी) 5200 से 5800,
रायड़ा 4600 से 4700,
सोयाबीन 4500 से 4550 रुपये प्रति क्विंटल।
तेल
मूंगफली तेल 1520 से 1540,
सोयाबीन रिफाइंड तेल 910 से 915,
सोयाबीन साल्वेंट 855 से 860
पाम तेल 945 से 950 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।
कपास्या खली (भाव टैक्स पेड हैं)
कपास्या खली इंदौर 1840,
कपास्या खली देवास 1840,
कपास्या खली उज्जैन 1840,
कपास्या खली खंडवा 1815,
कपास्या खली बुरहानपुर 1815 रुपये प्रति 60 किलोग्राम।
कपास्या खली अकोला 2875 रुपये प्रति क्विंटल।
सं
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)