देश की खबरें | सिक्किम: क्षमता से अधिक माल ले जा रहे ट्रक के कारण बेली पुल ढहा, कोई हताहत नहीं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सिक्किम में क्षमता से अधिक माल ले जा रहे ट्रक के कारण 25 साल पुराना बेली पुल शनिवार को ढह गया। अधिकारिय‍ों ने यह जानकारी दी।

गंगटोक, चार जनवरी सिक्किम में क्षमता से अधिक माल ले जा रहे ट्रक के कारण 25 साल पुराना बेली पुल शनिवार को ढह गया। अधिकारिय‍ों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि लाचुंग चू नदी पर स्थित 200 फुट ऊंचा यह पुल लाचुंग-कटाओ रोड पर है।

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है क्योंकि पुल नदी में नहीं गिरा था और समय रहते ट्रक एवं चालक को सुरक्षित बचा लिया गया।

उत्तर सिक्किम जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि बेली पुल का मरम्मत कार्य पूरा होने तक यातायात को वैकल्पिक पुल के जरिए भेजा जा रहा है।

उन्होंने बताया, ‘‘जिला प्रशासन के अधिकारी लाचुंग का दौरा करेंगे और पुल ढहने से हुए नुकसान का आकलन करेंगे तथा उसके अनुसार मरम्मत और बहाली कार्य की योजना बनाएंगे। पुल पर मरम्मत कार्य शुरू होने से पहले सीमा सड़क संगठन और भारतीय सेना सहित सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों से चर्चा की जाएगी।’’

अधिकारी ने बताया कि पर्यटकों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि वैकल्पिक मार्ग चालू है, क्षेत्र के लोकप्रिय पर्यटन स्थल खुले हुए हैं और पर्यटन विभाग पास भी जारी कर रहा है।

लाचुंग के पिपोन (ग्राम प्रधान) दोरजी चेवांग लाचुंगपा ने कहा कि पुल के दोनों ओर कोई भी पर्यटक वाहन फंसा नहीं है क्योंकि उन्हें वैकल्पिक पुल के जरिए भेज दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\