देश की खबरें | सिद्धरमैया ने तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, 13 जनवरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने बुधवार को मांग की कि केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों को वापस लिया जाए। एक दिन पहले ही उच्चतम न्यायालय ने उसके क्रियान्वयन पर रोक लगा दी थी।

अपने ट्वीटों में सिद्धरमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश में किसानों की दुरावस्था से मुंह मोड़ लेने का आरोप लगाया।

विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘ नये कृषि कानूनों पर रोक लगाने का उच्चतम न्यायालय का आदेश बस इस बात को दोहराता है कि नये कानून किसानों के हितों के विरूद्ध हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शीर्ष अदालत समझ गयी है कि किसान अपनी मांगों में सही हैं, इसलिए उसने किसानों को प्रदर्शन जारी रखने की इजाजत दी है।’’

कांग्रेस नेता ने मोदी को दिल्ली में वर्तमान प्रदर्शन के दौरान कई किसानों की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया।

प्रधानमंत्री पर किसानों की चिंताओं का समाधान करने की एक भी सच्ची कोशिश नहीं करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ उन्हें (मोदी को) देश के किसानों एवं लोगों से माफी मांगनी चाहिए। नये कृषि कानून वापस लिये जाने चाहिए।’’

एक अन्य ट्वीट में सिद्धरमैया ने कहा कि किसानों की राय है कि शीर्ष अदालत द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति में जो सदस्य हैं, वे नये कृषि कानूनों का समर्थन कर चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)