देश की खबरें | पुणे में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बागी विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पार्टी के बागी विधायक तानाजी सावंत के एक कार्यालय में तोड़फोड़ की, जो इस समय एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में अन्य बागियों के साथ गुवाहाटी में हैं।
पुणे (महाराष्ट्र), 25 जून शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पार्टी के बागी विधायक तानाजी सावंत के एक कार्यालय में तोड़फोड़ की, जो इस समय एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में अन्य बागियों के साथ गुवाहाटी में हैं।
शिवसेना कार्यकर्ताओं का एक समूह कटराज इलाके में स्थित भैरवनाथ शुगर वर्क्स के कार्यालय में घुस गया और सावंत के कार्यालय को क्षतिग्रस्त कर दिया। कार्यालय में घुसने वाले समूह का हिस्सा रहे शिवसेना के पार्षद विशाल धनवाड़े ने यह जानकारी दी।
धनवाड़े ने कहा, ‘‘सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ तो बस एक शुरुआत है। हर गद्दार (बागी विधायक) के कार्यालय को आने वाले दिनों में तोड़ दिया जाएगा।’’ सावंत उस्मानाबाद जिले के परांदा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सावंत ने राजनीतिक संकट के हल होने के बाद ‘‘जैसे को तैसा’’ प्रतिक्रिया की चेतावनी दी। उन्होंने मराठी में फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम अपने नेता एकनाथ शिंदे के आदेश के कारण धैर्य रखे हुए हैं। इस राजनीतिक मुद्दे के सुलझने के बाद हम जैसे को तैसा जवाब देंगे। यह मेरा विनम्र अनुरोध है (तोड़ फोड़ करने वाले) अपनी हद में रहें।’’
घटना के बारे में पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल ने कहा, ‘‘सावंत के चीनी कारखाने के कार्यालय पर दिन में साढ़े 10 बजे से 11 बजे के बीच हमला किया गया। हम इस संबंध में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं और स्थानीय पुलिस अधिकारियों को आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।’’
शिवसेना के ज्यादातर विधायक शिंदे के समर्थन में आ गए हैं और गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं, जिससे उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी सरकार संकट में आ गयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)