विदेश की खबरें | शरीफ ने पाकिस्तानी अदालत को बताया: मैं पाकिस्तान नहीं लौट सकता हूं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को यहां की एक अदालत को बताया कि वह देश लौटने में असमर्थ है क्योंकि उनके डॉक्टरों ने उन्हें कोरोना वायरस महामारी के कारण बाहर नहीं जाने को कहा है।

लाहौर, 28 जुलाई पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को यहां की एक अदालत को बताया कि वह देश लौटने में असमर्थ है क्योंकि उनके डॉक्टरों ने उन्हें कोरोना वायरस महामारी के कारण बाहर नहीं जाने को कहा है।

शरीफ इस समय इलाज के लिए लंदन में है। पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे 70 वर्षीय शरीफ प्रतिरक्षा प्रणाली विकार से पीड़ित होने के बाद इलाज के लिए लंदन गये थे।

यह भी पढ़े | भारत में कोरोना वैक्सीन की इतनी हो सकती है कीमत, ग्लोबल वैक्सीन अलायंस ने कही ये बड़ी बात.

लाहौर उच्च न्यायालय ने इलाज के लिए उन्हें विदेश जाने की चार सप्ताह की अनुमति दी थी और इसके बाद पिछले वर्ष नवम्बर में वह ब्रिटेन रवाना हो गये थे।

उन्होंने अपने वकील अमजद परवेज के माध्यम से लाहौर उच्च न्यायालय (एलएचसी) को अपनी नवीनतम चिकित्सा रिपेार्ट प्रस्तुत की है जिसमें डॉक्टरों ने उन्हें कोरोना वायरस के कारण बाहर जाने से बचने की सलाह दी है।

यह भी पढ़े | चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी विमान शंघाई के नजदीक पहुंचे.

शरीफ ने कहा कि उन्हें कम प्लेटलेट्स काउंट, मधुमेह, ह्रदय, किडनी और रक्तचाप संबंधी समस्याएं हैं।

इस महीने की शुरुआत में, पाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने शरीफ को 17 अगस्त को भ्रष्टाचार के एक मामले में पेश होने का अंतिम मौका दिया था, जिसमें विफल रहने पर उन्हें घोषित अपराधी घोषित किया जा सकता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\