देश की खबरें | शाह 28 दिसंबर से ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 दिसंबर से ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचेंगे। इस दौरान वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे तथा कई अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

भुवनेश्वर, 26 दिसंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 दिसंबर से ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचेंगे। इस दौरान वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे तथा कई अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

भाजपा के ओडिशा प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर ने बताया कि शाह 28 दिसंबर की रात को भुवनेश्वर पहुंचेंगे और 29 दिसंबर की शाम तक यहां रहेंगे।

शाह 29 दिसंबर को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और कलिंगा स्टेडियम में एक कार्यक्रम में भाजपा सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि शाह भुवनेश्वर से डिजिटल माध्यम के जरिये भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्षों, संगठन सचिवों, प्रभारियों, उप प्रभारियों और देशभर के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक में भी हिस्सा लेंगे।

तोमर ने एक सवाल के जवाब में बताया कि शाह के संबलपुर आने की कोई योजना नहीं है, हालांकि पहले यहां (संबलपुर) का दौरा प्रस्तावित था।

शाह ने पिछली बार 30 नवंबर से एक दिसंबर तक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)- पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सम्मेलन में भाग लेने के लिए ओडिशा का दौरा किया था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने के लिए ओडिशा आएंगे।

वह 28 जनवरी को ‘उत्कर्ष ओडिशा: मेक इन ओडिशा’ निवेशकों की बैठक का उद्घाटन करने के लिए फिर से राज्य का दौरा करेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\