देश की खबरें | पूर्वी दिल्ली के स्कूली छात्र की हत्या के मामले में पांच नाबालिग सहित सात पकड़े
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली में 14 वर्षीय स्कूली छात्र की हत्या के मामले में पांच किशोरों समेत सात लोगों को पकड़ा है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, चार जनवरी दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली में 14 वर्षीय स्कूली छात्र की हत्या के मामले में पांच किशोरों समेत सात लोगों को पकड़ा है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि जब आरोपियों को पकड़ा गया तब वे दिल्ली से भागने की फिराक में थे।
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य भी बरामद किये हैं।
पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में शुक्रवार को एक स्कूल के बाहर कक्षा नौ के छात्र पर हमला किया गया।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने बताया, "जांच में पता चला है कि शाम चार बजे अल्पकालिक अवकाश के दौरान 14 वर्षीय छात्र के एक सहपाठी ने कथित तौर पर किसी से मोबाइल फोन मांगा और 'कॉल' किया। आरोपी सहपाठी ने कथित तौर पर छात्र (मृतक) के साथ विवाद के बारे में फोन पर किसी व्यक्ति को बताया और उससे कहा, "लोग भेजो।"
शाम करीब छह बजे जब छात्र स्कूल से बाहर निकला तो आरोपी सहपाठी एक समूह के साथ बाहर इंतजार कर रहा था।
धानिया ने बताया कि मामला तब और बिगड़ गया जब आरोपी छात्र के एक अन्य साथी ने 14 वर्षीय छात्र की दाहिनी जांघ पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और हमलावर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि स्कूल के 'स्टाफ' ने पीड़ित छात्र को प्राथमिक उपचार दिया और उसे हेडगेवार अस्पताल ले गए। गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण उसे जीटीबी अस्पताल स्थानांतरित कर दिया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
धनिया ने बताया कि तीन विशेष टीमों ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की गहन समीक्षा की, गवाहों से पूछताछ की और संदिग्धों की पहचान करने के लिए तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया। उनके समन्वित प्रयासों से सभी सात आरोपियों को पकड़ लिया गया, जो कि भागने की फिराक में थे।
पकड़े गए लोगों में पांच किशोर और कॉलेज के दो छात्र सारथी (19) और अमन कुमार (31) शामिल हैं। अमन की डेयरी की दुकान है।
धानिया ने बताया कि आरोपी के खून से सने कपड़े और जूते तथा चाकू और उसका कवर समेत महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस हत्या में शामिल प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका और हत्या के उद्देश्यों की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)