जरुरी जानकारी | बैंक, आईटी शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 996 अंक बढ़कर 31,600 अंक के पार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 996 अंक बढ़कर 31,600 अंक से ऊपर पहुंच गया। मासिक वायदा एवं विकल्प अनुबंधों का निपटान से पहले बैंक और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में जोरदार बढ़त दर्ज की गई।

मुंबई, 27 मई बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 996 अंक बढ़कर 31,600 अंक से ऊपर पहुंच गया। मासिक वायदा एवं विकल्प अनुबंधों का निपटान से पहले बैंक और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में जोरदार बढ़त दर्ज की गई।

दिन में बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 31,660.60 अंक की ऊंचाई को छूने के बाद अंत में 995.92 अंक यानी 3.25 प्रतिशत बढ़कर 31,605.22 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | टिड्डी दल का आक्रमण: टिड्डियों से जुड़ी ये बातें शायद ही जानते होंगे आप, एक बार जरुर पढ़ें.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 प्रमुख शेयरों वाला निफ्टी 285.90 अंक यानी 3.17 प्रतिशत बढ़कर 9,314.95 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक सर्वाधिक 13 प्रतिशत से अधिक लाभ में रहा। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में अच्छी बढ़त रही।

यह भी पढ़े | Coronavirus in Agra: ताज नगरी में मरीजों के ठीक होने की दर 87 फीसदी हुई, वायरस का प्रसार धीमा पड़ा.

इसके विपरीत सन फार्मा, अल्ट्रो टेक सीमेंट, टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट रही।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड- 19 को लेकर चिंता बरकरार रहने के बावजूद बाजार भागीदारों ने मई माह के वायदा एवं विकल्प कारोबार अनुबंध की निपटान तिथि नजदीक देखते हुये शेयरों की खरीद बढ़ा रखी थी। इससे सूचकांक में तेजी का रुख रहा।

विदेशी बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं।

विदेशी कोषों के मजबूत प्रवाह से भी कारोबारियों में उत्साह देखा गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 4,716.13 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।

टोक्यो और सिओल के बाजार लाभ में बंद हुये। शंघाई और हांग कांग में गिरावट रही।

अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल का वायदा भाव 0.91 प्रतिशत घटकर 35.84 डालर प्रति बैरल पर रहा। वहीं मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया 5 पैसे नरम पड़कर 75.71 रुपये प्रति डालर पर रहा।

बहरहाल, भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा डेढ लाख को पार करता हुआ 1,51,767 तक पहुंच गया है जबकि अब तक 4,337 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 55.89 लाख तक पहुंच चुकी है और 3.50 लाख के करीब लोग इस बीमारी से अब तक मर चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\