जरुरी जानकारी | सेंसेक्स 600 अंक उछला, एनएसई निफ्टी 11,650 के स्तर से ऊपर निकला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच निवेशकों की चौतरफा लिवाली से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबार सत्र में तेजी रही।

मुंबई, छह अक्टूबर वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच निवेशकों की चौतरफा लिवाली से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबार सत्र में तेजी रही।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 600.87 अंक यानी 1.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,574.57 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान मानक सूचकांक एक समय 650 अंक तक मजबूत होकर 39,623.76 अंक तक पहुंच गया था।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव में समय के साथ-साथ बढ़ता गया भारतीय जनता पार्टी का सियासी ग्राफ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 159.05 अंक यानी 1.38 प्रतिशत मजबूत होकर 11,662.40 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में बाजार में अच्छी दखल रखने वाली कंपनी एचडीएफसी में 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी आयी। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट में भी अच्छी तेजी रही।

यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: हाथरस दुष्कर्म मामले के आरोपियों पर इनाम की घोषणा करने वाले कांग्रेसी नेता निजाम मलिक हुए गिरफ्तार, मामला दर्ज.

वहीं दूसरी तरफ टाटा स्टील, नेस्ले, लार्सन एंड टूब्रो, सन फार्मा, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट दर्ज की गयी।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 लाभ में जबकि छह नुकसान में रहे।

वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य प्र्रमुख बाजारों में भी तेजी रही। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोविड-19 उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने से वैश्विक स्तर पर धारणा को मजबूती मिली। अमेरिका में नये प्रोत्साहन पैकेज जारी होने की उम्मीद से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला।

इस बीच, शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी निवेशकों ने सोमवार को घरेलू बाजार में शुद्ध रूप से 236.71 करोड़ रुपये के मूल्य के शेयर खरीदे।

विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे टूटकर 73.46 पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\